Lakhimpur:स्कूल के चंद कदमों की दूरी पर खुली देशी शराब की दुकान से लोगों में फैला आक्रोश

सत्ता के मद में चूर आबकारी विभाग के नियमों का हो रहा खुला उलंघन

श्रवण कुमार सिंह धारा लक्ष्य समाचार पत्र

निघासन(खीरी)।आबकारी विभाग के नियमों को दर किनार कर अपने आपको सीएम से ऊपर कहलाने वाला नियम को ताख पर रख कर स्कूल के पड़ोस में खोली अपनी देशी शराब की दुकान जहा अभी तक किसके नाम हैं,ठेका उसका नाम सहित आदि जनहित में नही लगा कोई बोर्ड आदि,कस्बे के लोगों ने जताया विरोध, विभाग बना अनभिज्ञ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के कुछ नियम होते हैं कहा पर देशी शराब, अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान खोली जाये पर नगर पंचायत निघासन में देशी शराब की दुकान और पड़ोस में संचालित कैंटिन उसमें आये दिन हो रहा हुड़क दंदा से जहा सभ्य परिवार रहता हैं वह परेशान हैं।

वही इस देशी शराब भट्टी के चंद कदमों पर दो स्कूल भी चल रहे हैं।उसकी कोई रूप रेखा की नपाई नहीं होती हैं,पर सत्ता के मद में अपने आप को इस देशी शराब का मालिक कहलानें वाला कैसे नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं।

जिसकी शिकायत डीएम खीरी, सीएम से की गयी हैं।कि देशी शराब भट्टी की दुकान व स्कूल की नाप कितनी हैं,यह जिला आबकारी अधिकारी तय करते हुए मौक़े पर आकर अपने सामने जांच पड़ताल करे और जनहित में कारवाई करें।‌

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts