विकास खंड बनीकोडर के अंतर्गत सभी कंपोजिट स्कूल एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर संजय कुमार राय के दिशा निर्देशन में ऑनलाइन के माध्यम से दिया जा रहा है। इसी कड़ी में उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर में शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार साहू द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण ऐप से ऑनलाइन उपस्थिति बालिकाओं की ली जाती हैं।

साहू ने बताया कि 04 जुलाई 2025 से अनवरत प्रशिक्षण बच्चो को दिया जा रहा है।अभी तक बालिकाओं को पंच बनाना, स्टांस एवं ब्लॉक के बारे में बताया गया है।यह प्रशिक्षण 24 दिवसीय हैं।जिसमें बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर,अपराध ,धारा,किक, शरीर के नाजुक अंग एवं बचाव,जैसी गतिविधियों को सिखाया जाएगा।आत्मरक्षा से संबंधित बच्चों को फिल्म भी दिखाई जाएगी।जो बालिकाओं के जीवन भर काम आएंगी। प्रशिक्षण बाद उत्कृष्ट बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
