Lakhimpur Kheri news:श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर रुद्रपुर श्री शतचण्डी महायज्ञ का हुआ समापन

धारा लक्ष्य समाचार प्रेमबहादुर यादव बिजुआ (खीरी)।रुद्रपुर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ के अंतिम दिन काफी संख्या में लोगों ने आहुतियां दी और विधि विधान से पूजा अर्चना की। आयोजकों के अनुसार इस महायज्ञ का अनुष्ठान समस्त मानवता के कल्याण, विश्व शांति, राष्ट्र हित और सनातन धर्म के संरक्षण एवं अखंड भारत की विजय के लिए समर्पित है। बताया कि जहाँ शत चण्डी पाठ होता है, वहाँ स्वतः ही समस्त संकटों का नाश होता है। जहाँ यज्ञ धूम…

Read More