Lakhimpur Kheri news:श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर रुद्रपुर श्री शतचण्डी महायज्ञ का हुआ समापन

धारा लक्ष्य समाचार प्रेमबहादुर यादव

बिजुआ (खीरी)।रुद्रपुर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ के अंतिम दिन काफी संख्या में लोगों ने आहुतियां दी और विधि विधान से पूजा अर्चना की।

आयोजकों के अनुसार इस महायज्ञ का अनुष्ठान समस्त मानवता के कल्याण, विश्व शांति, राष्ट्र हित और सनातन धर्म के संरक्षण एवं अखंड भारत की विजय के लिए समर्पित है। बताया कि जहाँ शत चण्डी पाठ होता है, वहाँ स्वतः ही समस्त संकटों का नाश होता है। जहाँ यज्ञ धूम उठता है, वहाँ भाग्य स्वयं मुस्कुराने लगता है।

श्री शतचण्डी महायज्ञ का प्रारम्भ करके किया गया

पूज्य श्री राघवा चार्य जी के शिष्य आचार्य श्री उधवाचार्य छोटी काशी गोला उरमिलेशाचार्य जी शाहजहांपुर यशोदा नंदन तिवारी काशी दुर्गेश शुक्ल देवकली तीर्थ राज दीक्षित देवकली तीर्थ आदि के वैदिक विद्वानों के द्वारा पूजन,अरणी मंथन एवं हवन यज्ञ प्रारंभ करके किया गया। श्री राम सुरेश शुक्ल मानस पीयूष गौहर पुर बेहजम

श्री श्रवण बाजपेई नैमिषारण्य धाम बहुत ही सुंदर महाभारत की कथा का रस पान कराया कथा सुनकर सभी भक्त आये हुये सभी आचार्य गण व प्रवक्ताओ की प्रशंसा की

यह महायज्ञ केवल एक कर्मकांड नही अपितु एक दिव्य चेतना का प्रवाह है जो हम सबके देश में शुभता शांति और समृद्धी का संचार करेगा

और हर रोज रात में रास लीला दिखाई जाती जो की भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस से कंस वध तक की संछेप में लीला का आयोजन हुआ और बहुत ही सुंदर झांकियां वृंदावन से आये हुए कलाकारो के द्वारा प्रस्तुत की गई

इस दौरान शतचण्डी महायज्ञ कमेटी व समस्त ग्राम वासी व क्षेत्र वासियो के सहयोग से सात दिवसीय दिन व रात मे बराबर भंडारे का आयोजन किया गया और महायज्ञ के अंतिम दिन शीतल शर्बत की सभी आये हुए महायज्ञ प्रेमियों के लिए की गई

शतचण्डी महायज्ञ कमेटी अध्यक्ष अमित पांडेय राम मिलन यादव जय कुवंर सिह यादव रामगोपाल मौर्य अवधेश मिश्रा आशीष मिश्रा सोनू शर्मा निरंजन यादव अजय कौशल मिश्रा संतोष जितेंद्र यादव रहीश यादव मैजूद रहें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts