लखनऊ: कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र के गंगागंज के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगो के एक्सीडेंट की सूचना डायल 112 से मिली जो की गंगागंज से नगराम की तरफ जाने के लिए जानकी लॉन के पास कट पर मुड़े तो सुल्तानपुर की तरफ से एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस के मदद से सीएचसी गोसाईगंज लाया गया।
जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया मृतकों की पहचान अश्विनी यादव पुत्र स्वर्गीय कमलेश चंद्र निवासी ब्राह्मण टोला थाना नगराम उम्र 42 वर्ष व दूसरे व्यक्ति की पहचान बबलू यादव उर्फ जितेंद्र 47 वर्ष पुत्र सरजू यादव निवासी उपरोक्त के रूप में हुई परिजनसूचना पर मौके पर आ गए हैं
परिजन के अनुसार दोनों जानकी लॉन गंगागंज me एक तिलक समारोह मे आये थे औऱ नगरम वापस जा रहें थे। मृतकों के पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है अज्ञात वाहन के विषय मे जानकारी की जा रही है।
