Sitapur Uttar Pradesh: सीतापुर में यातायात माह–नवंबर 2025 का भव्य समापन, 350 छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

एसपी अंकुर अग्रवाल ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का हुआ सम्मान।

धारा लक्ष्य समाचार
शफीक अहमद
सीतापुर। रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को यातायात माह–नवंबर 2025 का भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के 10 विद्यालयों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी/स्काउट गाइड कैडेट्स द्वारा प्रभात रैली निकाली गई। रैली सरोजिनी वाटिका से प्रारंभ होकर आंख अस्पताल, लालबाग चौराहा व जेल रोड होते हुए रिजर्व पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।

समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि,
“अभियान का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि सभी को निरंतर जागरूक करना है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग जैसे कारणों से होती हैं।”

एसपी ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर यातायात जागरूकता संबंधी पोस्ट साझा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यातायात पुलिस और विभाग द्वारा माहभर चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में एडीएम वित्त एवं राजस्व नीतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात धर्मेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर नेहा त्रिपाठी, एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद, प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts