धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह
लखीमपुर (खीरी)।सदर कोतवाली अंतर्गत भारत इंटरप्राइजेज के ओनर एवं युवा व्यापारी की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत का समाचार प्राप्त हुआ हैं।जानकारी के अनुसार लखीमपुर शहर के युवा व्यापारी एवं भारत इंटर प्राइजेज के ओनर मुनव्वर अंसारी (28 वर्ष) की बीती रात गलत साइड से आ रहे नशे में धुत एक दूसरे बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई।

सिर में घातक चोट लगने की वजह से मुनव्वर अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है कि करीब दो साल पहले मुनव्वर की शादी हुई थी जिससे तीन माह की एक बेटी हैं।इस दुखद घटना की वजह से परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
