धारा लक्ष्य समाचार पत्र
मैंहर। संजय गांधी टाइगर रिजर्व और सोन घड़ियाल अभयारण्य से अवैध रूप से रेत निकालने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने 27 व्यक्तियों पर कुल ₹62 लाख का जुर्माना ठोका है।इस कार्रवाई में दो ग्राम पंचायतों, मझटोलवा और झिन्ना के सरपंच और सचिव भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, झिन्ना सर्किल के नायब तहसीलदार पर हुए रेत माफियाओं के हमले के बाद यह अभियान तेज किया गया। इसके बाद खनिज विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें 10 गांवों से करीब 1645 घन मीटर अवैध रेत जब्त की गई।

जिन गांवों में अवैध रेत भंडारण मिला उनमें कुबरी, मझटोलवा, रुझौआ, खैरहनी, कुआं, सरई पहाड़, झिन्ना, मर्यादपुर, उचेहरा और जठहा टोला प्रमुख हैं। मझटोलवा और झिन्ना ग्राम पंचायतों में भी रेत भंडारण मिला, जहां के सरपंचों और सचिवों ने इस पर दावा किया, लेकिन वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसी आधार पर उन्हें भी जुर्माने का नोटिस थमा दिया गया।
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर जुर्माना नहीं चुकाया गया तो यह राशि दोगुनी कर दी जाएगी। अवैध खनन पर इस प्रकार की कठोर कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है और भविष्य में अवैध रेत कारोबारियों के लिए एक कड़ा संदेश है।
