धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बहराइच। कोतवाली नगर इलाके में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार हाइड्रा ने सड़क पार कर रहे आजम (05वर्ष) पर चढ़ गया परिवारजन उसे मेडिकल कालेज लेकर आए जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकहा निवासी बरकत अली ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह बड़े भाई के बेटे अस्वत अली को हिंदुस्तान अस्पताल दिखने आए थे साथ में आजम भी आया था बरकत ने बताया कि जब वह किसी काम में व्यस्त था उसी समय आजम रोड क्राॅस करने लगा तभी उसे हिंदुस्तान अस्पताल के सामने से निकल रहे हाइड्रा ने रौंद दिया।
परिवारजन उसे मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लेकर आए जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आजम की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।भाग रहे हाइड्रा को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया।
