बाराबंकी उत्तर प्रदेश। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के सराय पुरखों में स्थित पंचायत भवन बुधवार दोपहर 12:25 बजे तक ताला बंद मिला। भवन में टेंट हाउस का अवैध कब्जा देखा गया। कमरे में कुर्सियां, बरामदे में बिस्तर वाला तख्त, मैदान में अतिरिक्त तख्त और ट्रैक्टर समेत टेंट हाउस की सामग्री रखी हुई थी। खिड़की में टेंट हाउस की हैलोजन लाइट भी लगी मिली। पंचायत सहायक फिरोज ने पहले प्रधान द्वारा चाबी न देने की बात कही। बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि चाबी टेंट हाउस के अतिक्रमणकर्ता के पास है। सचिव…
Read More