1550 थालियों में भरकर परोसी करुणा:आशियाना में मानवता ने किया हर्ष और सौहार्द का उदय- विकास पाण्डेय धारा लक्ष्य समाचार पत्र लखनऊ (उ.प्र.) – 30 नवम्बर 2025, रविवार। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प बृज की रसोई के अंतर्गत प्रत्येक रविवार की परंपरा के अनुसार आज आशियाना, लखनऊ में अकिंचन, निराश्रित एवं निर्धन बच्चों हेतु निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम हर्ष, करुणा और सौहार्द के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज के पौष्टिक भोजन में छोला-चावल तथा मिष्ठान में हलुआ परोसा गया। यह सद्भाव-भरी सेवा प्रेरणाश्रोत बाबा नीम करौली जी…
Read More