Saharanpur news:बिना लाइसेंस पाले जा रहे पांच पालतू कुत्ते निगम ने किये जब्त

-एक श्वान द्वारा गंदगी फैलाने पर श्वान मालिक पर लगाया जुर्माना -दो पशु डेरियो से गंदगी फैलाने पर वसूला दस हजार का जुर्माना धारा लक्ष्य समाचार संदीप कुमार dhiman सहारनपुर। नगर निगम ने बिना लाइसेंस के पाले जा रहे पांच पालतू कुत्ते (श्वान) को आज जब्त कर लिया और एक श्वान द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर उसके स्वामी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा निगम अधिकारियों ने जनता रोड व बेहट रोड की दो पशु डेरियो से गंदगी फैलाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल…

Read More