Lucknow News:यूपीएसआईएफएस के प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों ने ”पॉवर ग्रिड ”लखनऊ का परिभ्रमण किया

धारा लक्ष्य समाचार लखनऊ उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में प्रशिक्षणरत सैन्य अधिकारियों ने आज अपने त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ” पॉवर ग्रिड” 765/400 के.वी. उप केंद्र लखनऊ कुर्सी रोड लखनऊ का परिभ्रमण किया। इस अवसर पर ” पॉवर ग्रिड स्टेशन” के एचआर हेड श्री रमन कलोत्रा एवं उप महा प्रबंधक श्रीमती किरण सिंह ने सभी अधिकारियों का अंगवस्त्रम भेट कर स्वागत किया । यूपीएसआईएफएस के उप महानिरीक्षक श्री राजीव मल्होत्रा ने बताया कि वर्तमान में सेना के अधिकारियो को यूपीएसआईएफएस द्वारा साइबर एवं फारेंसिक विषयों…

Read More