सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया शव
आत्महत्या के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस
जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
लालगंज(रायबरेली)।कोतवाली क्षेत्र के लालगंज उन्नाव हाईवे पर सातनपुर गांव में रविवार की शाम को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरु कर दी है।
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के लोनियन का पुरवा रघुनाथ खेड़ा निवासी अजीत (32) पुत्र हरी चौहान करीब 7 दिन पहले सातनपुर गांव अपने ससुराल आया था,तब से वह गांव में ही था।रविवार की शाम करीब 5 बजे वह अपने ससुराल वाले घर से करीब एक किलोमीटर दूर हाईवे के किनारे स्थित कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला।
मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने फौरन फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि घटना के समय मृतक की पत्नी विमला बाजार गई थी,
जबकि घर के अन्य सदस्य गांव वाले घर में थे।मृतक अपने पीछे पत्नी व बेटे शिवा (8) और कार्तिक (6) को रोता बिलखता छोड़ गया है।मृतक के ससुर विश्वनाथ ने बताया कि वह करीब एक सप्ताह पहले ससुराल आया था।वह लुधियाना में रहकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना की जानकारी युवक के परिवारीजनों को दे दी गई है।पोस्टमार्टम संबंधित अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
