जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को लेकर राजनीतिक तनाव चरम पर पहुँच गया है। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने उनके दौरे का विरोध करते हुए मोर्चा खोल दिया है।
सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया है, जो कि रायबरेली की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। विरोध के दौरान उन्होंने “वापस जाओ” के नारे लगाए और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
मंत्री सिंह का कहना है कि कांग्रेस अब प्रदेश में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता सब देख रही है और भाजपा के साथ खड़ी है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और विरोध-प्रदर्शन तेज होने की संभावना है।
