जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली के लालगंज स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के गेट नंबर 3 के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार बोलेरो ने एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामस्वरूप पाल निवासी कान्हामऊ के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे मजदूर से टकरा गई,।
जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना के बाद प्राइवेट कर्मचारी आक्रोशित हो उठे और रोड को दोनों ओर से जाम कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक फरार बताया जा रहा है।
