जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर शाम हुई भारी बारिश एवं तेज हवा से मार्ग पर गिरे कई पेड़ों से कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, आवागमन हुआ बाधित। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की क्षेत्र के बांदा बहराइच राजमार्ग पर कस्बे के निकट शारदा नहर के पास सोमवार देर शाम हुई भारी बारिश एवं आए आंधी तूफान से कई पेड़ सड़क पर गिर गए।
जिससे कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पेड़ों को कटवाकर सड़क मार्ग से हटाया गया और आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू कराया गया। लगभग 1 घंटे से अधिक लगे, इस जाम में सभी छोटे-बड़े वाहन फसे नजर आए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेज कर वन विभाग के माध्यम से मार्ग पर गिरे आवागमन को बाधित कर रहे सभी पेड़ों को कटवा कर मार्ग से हटवा कर आवागमन पुन:;सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है।
