शिक्षकों की घोर लापरवाही, पूरे स्टाफ पर होगी कार्रवाई
जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।भदोखर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर कुचरिया (कंपोजिट विद्यालय) में सोमवार को शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई है। छुट्टी के बाद स्कूल का पूरा स्टाफ कक्षा में एक छात्र को बंद करके ताला लगाकर चला गया।घटना: कक्षा चार का छात्र संजीत पढ़ाई के दौरान ही क्लास में सो गया था। छुट्टी होने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
और पूरा स्कूल बंद कर दिया गया।4 घंटे तक बंद: आंख खुलने पर संजीत ने खुद को कमरे में बंद पाया। उसने खिड़की तोड़ने और दरवाजा पीटने की कोशिश की, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। छात्र करीब चार घंटे तक भूखा-प्यासा कमरे के अंदर रोता रहा।रोने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन और ग्रामीण जब शाम तक संजीत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शाम को जब वे स्कूल पहुंचे,
तो उन्हें कक्षा के भीतर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस को बुलाया गया, जिन्होंने स्कूल का ताला खुलवाकर बच्चे को बाहर निकाला। रात करीब 7 बजे संजीत को बाहर निकाला गया। सहमा हुआ बच्चा परिजनों को देखकर रोने लगा।
परिजनों ने दी तहरीर, BSA ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश संजीत के परिजनों ने शिक्षकों की इस घोर लापरवाही के खिलाफ भदोखर थाने में लिखित तहरीर दी है।इस घटना पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है।
उन्होंने राही के खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल से पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट (आख्या) मांगी है। BSA ने कहा है कि यह एक बड़ी लापरवाही है और जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
