जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायबरेली में हरिओम पासवान की पीट-पीटकर हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया है।राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर इसे “इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या” बताया। उन्होंने कहा कि आज भारत में दलितों, आदिवासियों, मुसलमानों, पिछड़ों और गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है,
जिनकी आवाज कमजोर है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है, जहां संविधान की जगह बुलडोजर ने ले ली है। उन्होंने हरिओम के परिवार के साथ खड़े होने और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही।
खड़गे ने इस हत्या को “निर्मम और क्रूर” बताते हुए, इसे संविधान के प्रति घोर अपराध और देश-समाज पर कलंक बताया। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि देश में दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर अपराध हद से ज्यादा बढ़ चुके हैं। वक्तव्य में हाथरस, उन्नाव, रोहित वेमुला और अखलाक की हत्या जैसी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा गया।
कि मॉब लिंचिंग, बुलडोजर अन्याय और भीड़तंत्र 2014 के बाद से “भयावह पहचान” बन चुके हैं। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय, समानता और संवेदना के लिए इस अन्याय के विरुद्ध एकजुट होने का नागरिकों से आह्वान किया है।
