जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।महराजगंज में एक किसान ने गांव के ही पिता-पुत्र और उनके एक अज्ञात साथी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हालांकि फायरिंग की घटना से इनकार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नरई गांव निवासी इंद्रपाल सिंह पुत्र उदयराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 7 अक्टूबर की रात करीब सवा नौ बजे आरोपियों ने उन्हें और उनके बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।इंद्रपाल सिंह के अनुसार, जब वह अपने ट्यूबवेल पर लेटे थे, तभी गांव निवासी पिता-पुत्र एक अज्ञात व्यक्ति के साथ वहां पहुंचे।
उन्होंने इंद्रपाल सिंह के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी।इंद्रपाल सिंह छप्पर के नीचे होने के कारण बाल-बाल बच गए। वह तुरंत वहां से भागकर अपने घर पहुंचे और डायल 112 पर घटना की सूचना दी।
इस मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने फायरिंग की घटना से स्पष्ट इनकार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।
