धारा लक्ष्य समाचार पत्र
भेटुआ/अमेठी। जिले के भेंटुआ ब्लॉक के घटकौर गांव में धम्म प्रकाश पर्व धूम धाम से मनाया गया। यह पर्व 14 अक्टूबर को प्रति वर्ष मनाया जाता है। बौद्ध धम्म अनुयायीयो ने बताया कि इसी दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धम्म की दीक्षा प्राप्त की थी।
स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि इस दिन को बाबा साहेब के बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण करने की वजह से 14 अक्टूबर को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को लोग अपने घरों तथा बाबा साहेब की प्रतिमा के पास दीपक जलाकर मनाया जाता है।
कार्यक्रम में आसपास के लोग एकत्रित हो कर घटकौर गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास दीपक जलाकर मनाया इस कार्यक्रम में विक्रांत, गुरुचरण, रामहेत, शिवपाल जीतराम एवं समस्त बौद्ध धम्म अनुयायी एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए।
इस मौके पर अमर यादव जिला उपाध्यक्ष भाकियू लोकशक्ति युवा प्रकोष्ठ ने लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई शुभकामना दी।
