कमरौली/अमेठी। जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज़ रफ़्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो कमरौली की ओर से गौरीगंज की तरफ जा रही थी। कमरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और बोलेरो सीधे ट्रक में जा भिड़ी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को वाहन से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कमरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। चारों घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर अमेठी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारु कराया गया।
यह हादसा एक बार फिर तेज़ रफ़्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरनाक परिणामों की ओर ध्यान दिलाता है।
