Amethi UP : डीएपी संकट पर भाकियू (भानु) का ज्ञापन, 2 दिन में आपूर्ति न होने पर कृषि भवन घेराव की चेतावनी।

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। जिले में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे उपजिलाधिकारी आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने दो दिनों में खाद उपलब्ध न होने पर कृषि भवन का घेराव करने और अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।

जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ मिश्रा ने बताया कि बुआई का समय बीत रहा है, लेकिन किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को भी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था, फिर भी किसी समिति पर खाद की आपूर्ति नहीं हुई। मिश्र ने आरोप लगाया कि बाजार में डीएपी 1600–1800 रुपये प्रति बोरी की दर से ब्लैक में बेची जा रही है, जिससे किसानों की कमर टूट रही है।

संगठन ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सोमवार तक समितियों पर डीएपी उपलब्ध न हुई तो कृषि भवन का घेराव किया जाएगा और खाद मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि किसानों को खाद–बीज की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन सक्रिय है। संबंधित समितियों को निर्देश दिए गए हैं और उपलब्धता की निरंतर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों की जांच कराई जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts