Amethi UP: दर्दनाक सड़क हादसा : नौ वर्षीय बालक की मौत, आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज, थाना प्रभारी बोले—कड़ी कार्रवाई होगी

Dhara lakshya samachar

मुंशीगंज/अमेठी। जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सुमेरपुर के पास रविवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई ग्राम मनीरामपुर निवासी ऋषभ शर्मा (पुत्र आशीष शर्मा), उम्र 9 वर्ष शाम करीब 6 बजे दुकान से सामान लेकर पैदल घर लौट रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार विनोद उर्फ खबरी (पुत्र रामदुलारे, निवासी सुमेरपुर) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऋषभ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ा।

घटना के बाद परिजन घायल बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में परिजन शव को घर ले आए और सोमवार सुबह 9 बजे तहरीर देकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ मुंशीगंज कोतवाली में नामजद तहरीर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना इंचार्ज प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन जांच जारी है।

हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में भी शोक की लहर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts