धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहिरंग बड़गांव में जाने के लिए मरीजों के लिए रास्ता नहीं है बरसात के दिनों में मरीजों को केंद्र पर आने के लिए समस्याएं हो रही है। इसकी वजह से जहरीले जीव जंतु का भी खतरा बना रहता है। यह अस्पताल बहुत उपयोगी है गांव के एक छोर पर स्थित है।
आयुर्वेदिक दवा लेने के लिए प्रतिदिन सैकड़ो मरीज इस अस्पताल में आते हैं लेकिन बरसात के दिनों में मरीजों के लिए बहुत समस्याएं होती है। 
केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय ने बताया कि परिसर के अंदर इंटरलॉकिंग या खड़ंजा लग जाए तो मरीज को आने जाने मे समस्याएं नहीं होगी।
इसी प्रकार कई मरीजों ने मांग की है कि अस्पताल परिसर के अंदर भवन तक पहुंचाने के लिए एक इंटर लाकिंग या खड़न्जे का निर्माण कर दिया जाए जिससे मरीजों को आने जाने में समस्याएं ना हो।
