धारा लक्ष्य समाचार पत्र
सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह के आदेश पर लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधारने पर दिया जा रहा जोर
अमेठी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत आज सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। मेले की स्वास्थ्य व्यवस्था देखने के लिए अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह 10:00 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों ने पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किया साथ में ही मरीजों का भी उपचार किया।
अमेठी सामुदायिक केंद्र प्रभारी डॉक्टर सौरभ सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज का निरीक्षण कर कुछ मरीजों का इलाज भी किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधारने के लिए अमेठी सीएमओ के आदेश पर प्रत्येक स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दी जा रही हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज की स्वास्थ्य व्यवस्था में चिकित्सकों की कमी है लेकिन अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए प्रत्येक दिन यहां पर आरबीएस के टीम के चिकित्सक बैठेंगे और मरीजों को देखेंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया मे लगे स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया मेले में स्वास्थ्य टीम चिकित्सा फार्मासिस्ट व अन्य समय से मेले में मौजूद मिले।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भेंटुआ डॉ अभिमन्यु वर्मा द्वारा दो स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमये माफी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगंज स्वास्थ्य मेला शामिल है। मेले में व्यवस्थाएं अच्छी मिली मरीज संतुष्ट नजर आए।
संग्रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 65 मरीज पंजीकृत हुए थे जिसमें पांच गर्भवती महिलाएं भी शामिल है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज में 58 मरीज पंजीकृत हुए जिसमें दो गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।
इसी प्रकार शिवगंज में 45 मरीज और अमयेमाफी में 52 मरीजों का उपचार स्वास्थ्य मेले के तहत किया गया।
