धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बलरामपुर। नगर पंचायत गैसड़ी में टेंडर आवंटन को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी द्वारा टेंडर नोटिस संख्या–260/NPG/ETENDER/2025–26, दिनांक 16 सितंबर 2025 के अंतर्गत निकाले गए तकनीकी बिड्स को मनमाने ढंग से खोलकर प्रतिस्पर्धा रोकने का प्रयास किया गया और बाहरी ठेकेदारों पर दबाव बनाकर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब दो या दो से अधिक टेंडर आते हैं तो अधिशासी अधिकारी जानबूझकर नोटिस को निरस्त कर देते हैं, ताकि उनके पसंदीदा ठेकेदार ही टेंडर प्राप्त कर सकें। आरोप यह भी है कि विभाग में धनराशि के लेन-देन की जानकारी संबंधित अधिकारियों को बैंक मोबाइल लिंक के माध्यम से मैसेज द्वारा पहले ही दे दी जाती है, जिससे यह पता चल जाता है कि किस ठेकेदार ने कहां से और किस कार्य के लिए निविदा डाली है।
प्रार्थी के अनुसार बाहरी ठेकेदारों को हतोत्साहित कर विकास कार्यों में बाधा पहुंचाई जा रही है, जिससे शासन को भी आर्थिक हानि हो रही है। मामले को गंभीर बताते हुए शिकायतकर्ता ने माननीय मुख्यमंत्री से अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत गैसड़ी के कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
इस प्रकरण में नगर पंचायत अध्यक्ष गैसड़ी प्रिंस वर्मा ने बताया कि जो भी करवाई की गई है सारी करवाई नियम अनुसार किया गया है
