धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरौला क्षेत्र में गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रहा है। अक्सी बड़हरा कोट की प्रसूता संध्या यादव के नवजात शिशु में कमजोरी और कुपोषण के लक्षण पाए जाने पर उसे विशेष देखभाल के लिए जिला अस्पताल में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराया गया है। यहाँ बच्चे को चिकित्सकीय निगरानी के साथ ऊर्जा व प्रोटीन युक्त विशेष आहार, नियमित वजन परीक्षण और आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।
आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. शालिनी मिश्रा ने बताया कि एनआरसी का मुख्य उद्देश्य गंभीर कुपोषित बच्चों को जीवनरक्षक उपचार उपलब्ध कराना, उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार लाना और परिवार को उचित पोषण, स्तनपान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि संध्या यादव के बच्चे को समय रहते केंद्र में भर्ती कर दिया गया है और उसकी स्थिति लगातार बेहतर हो रही है।
डॉ. शालिनी मिश्रा ने अभिभावकों से अपील की कि यदि किसी बच्चे में कमजोरी, कम वजन, सुस्ती या बार-बार बीमार पड़ने जैसे लक्षण दिखें, तो बिना देरी किए उसे एनआरसी लेकर आएँ, जहाँ सभी सुविधाएँ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं।
