धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खंड श्रीदत्तगंज के ग्राम कर्बला का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्रदान की जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, नियमित जांच, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं के लाभों के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानी।
सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए ताकि ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ चंद्र प्रकाश, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डीएमओ राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने सीएमओ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और आवश्यक सुधारों से अवगत कराया। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
