धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी।अमेठी-सुलतानपुर राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना भेटुआ ब्लाक अन्तर्गत परतोष वाइन शॉप के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, सुलतानपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिका कार (UP-44 BT-9929) से एक नीलगाय टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि नीलगाय हवा में उछलकर सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक (UP-36 K-1723) पर जा गिरी।
बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो धम्मौर में हलवाई का काम करने जा रहे थे। नीलगाय के गिरने से तीनों युवक घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार मनोज कुमार (20) पुत्र स्वर्गीय लल्लन, निवासी मल्हूपुर, संग्रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी धीरज कुमार (23) पुत्र मथुरा प्रजापति और विशाल कुमार (17) पुत्र छोटेलाल कश्यप, दोनों निवासी संग्रामपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तुरंत तीनों घायलों को सीएचसी भेटुआ पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु कुमार वर्मा ने बताया कि धीरज और विशाल की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना परिजनों और अमेठी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। मृतक और घायल दोनों युवक सुबह करीब 11 बजे घर से धम्मौर के लिए निकले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
