Amethi UP : काली माई मेले को लेकर तैयारियां तेज़, 4 दिसंबर से लगेगा सात दिवसीय विशाल मेला

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी–किठावर मार्ग पर स्थित विशेषरगंज बाजार के पास लगने वाले काली माई मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आगामी 4 दिसंबर (गुरुवार) से शुरू होने वाले इस पारंपरिक विशाल मेले में दूर-दूर के जिलों से दुकानें पहुंचने लगी हैं। मेले में बड़े-बड़े झूले अपना सामान उतार रहे हैं, जबकि कुछ स्पंज झूले लग भी चुके हैं। लकड़ी के कारीगर अपनी दुकानें सजाने में जुट गए हैं।

मेले के व्यवस्थापक रमेश गिरी ने बताया कि प्रत्येक तीसरे वर्ष हिन्दी माह मार्गशीर्ष (अगहन मास) में काली माई मैदान, विशेश्वरगंज के निकट यह भव्य मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी सहारनपुर, मेरठ, सीतापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी सहित कई जनपदों से दुकानदार मेले में अपनी दुकानें लगाएंगे।

मेले में पांच बड़े झूले, मौत का कुवां, खिलौने, कपड़े, घरेलू उपकरण, खाने-पीने के स्टॉल सहित करीब 500 से अधिक दुकानों की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बूथ स्थापित किया जाएगा, जहां खोया–पाया केंद्र की सुविधा भी रहेगी।

भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेले के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके लिए अमेठी–किठावर मार्ग तथा विशेश्वरगंज–कालिकन मार्ग पर टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई, पेयजल तथा रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर दी गई है, ताकि श्रद्धालु और आगंतुक बिना किसी असुविधा के मेले का आनंद ले सकें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts