काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में हॉस्टल आवेदन की तारीख बढ़ी

समर्थ पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, 20 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हॉस्टल आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब छात्र 20 जनवरी तक हॉस्टल के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

हॉस्टल आवंटन की डेट बढ़ी

विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यापीठ के सत्र 2024-2025 के स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल आवंटन की डेट बढ़ा दी गई है। चीफ वरदान प्रोफेसर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि- छात्र अपना आवेदन पत्र 20 जनवरी तक आचार्य नरेन्द्र देव छात्रावास (स्नातक के छात्र), लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास (शोध, स्नातकोत्तर के छात्र) एवं जे.के. महिला छात्रावास (स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोध की छात्राएं) के वार्डन के पास जमा करवा दें।

कैंपस के छात्र ही कर सकते हैं आवेदन

चीफ वरदान ने बताया- इस प्रक्रिया में सिर्फ विश्वविद्यालय कैंपस में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही शामिल हो सकते हैं। छात्रावास प्रवेश आवेदन पत्र समर्थ की www.mgkvp.samarth.edu.in पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts