Amethi UP : ब्लॉक परिसर पर लगातार जारी है सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। बृहस्पतिवार को संग्रामपुर विकास खंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रदेशव्यापी क्रमिक सांकेतिक आंदोलन के चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रखा है। दर्जनों सचिवों ने अपनी दाहिनी भुजा पर काली पट्टी बांधकर विकास खंड परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से नारेबाजी की।

सचिवों ने फेशियल रिकॉग्निशन आधारित ऑनलाइन हाजिरी, बिना अतिरिक्त संसाधनों के निजी मोबाइल और इंटरनेट से काम कराने तथा मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के लक्ष्य थोपे जाने का पूरी तरह से विरोध किया।

oplus_0

ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, संग्रामपुर के बैनर तले एकत्र सचिवों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन सत्यापन, गौशाला प्रबंधन, पराली प्रबंधन और सोलर पैनल जैसे गैर-विभागीय कार्यों के भारी दबाव के कारण वै अपने मूल कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हैं।

सचिवों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है, तो वै आंदोलन को और तेज करेंगे। इसके तहत वै 5 दिसंबर को एक दिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नही पूरी की गई तो हम सब मिलकर आने वाले 10 दिसंबर से अपने निजी वाहनों का प्रयोग बंद कर देंगे और 15 दिसंबर को डोंगल समर्पण के बाद पूर्ण कार्य बहिष्कार किया करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts