धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। अमेठी राजघराने की बहुरानी शाम्भवी सिंह ने शनिवार को सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से विकास खण्ड भेटुआ की बैसड़ा ग्रामसभा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में डाबर कंपनी का फ्रूट जूस तथा डाबर च्यवनप्राश वितरित किया गया।
ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आमजन को गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक उत्पाद उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए बहुरानी शाम्भवी सिंह ने कहा कि
“स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।”
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिलीप कनौजिया के साथ प्रयाग राज पाण्डेय, नंन्हे सिंह, छोटेलाल कोरी, रामेश्वर बनवासी, जगन्नाथ गुप्ता, पलटू, लल्लन पांडेय समेत कई सम्मानित ग्रामीण, ट्रस्ट के पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों ने ट्रस्ट एवं बहुरानी शाम्भवी सिंह का आभार जताया।
