Amethi UP : शौच के लिए गई किशोरी के साथ अज्ञात लोगों ने की रेप की कोशिश, ग्रामीणों व परिजनों को आता देख हुए फरार

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

जामो/अमेठी। अमेठी में बीती रात शौच के लिए गई एक नाबालिक किशोरी से अज्ञात बदमाशों ने रेप की कोशिश की।

परिजन जब खोजते हुए मौके पर पहुंचे तो दोनों बदमाश किशोरी को अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस से छेड़खानी की घटना मानते हुए मुकदमा दर्ज करने में जुटी हुई है।

दरअसल यह पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां गांव की रहने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी घर से 200 मीटर दूर नहर की तरफ शौच के लिए गई थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

किशोरी ने जब चिल्लाना शुरू किया तो परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े जिसके बाद दोनों बदमाश लोगों को आता देख नहर में कूद कर फरार हो गए।परिजनों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले दोनो बदमाश गांव या फिर आसपास के रहने वाले है लेकिन अंधेरे के कारण वो पहचान में नही आये।न ही बदमाशो के पास साइकिल या मोटरसाइकिल थी वो दोनो नहर में तैरते हुए फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने मौके से आरोपियों के पेंट और जैकेट भी बरामद किया है परिजनों की माने तो अगर वो दोनो बच्ची के सामने पड़ेगी तो वो उन दोनों को जरूर पहचान लेगी।

घटनास्थल पर सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए और गहनता से जांच की वही पूरे मामले पर जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ छेड़खानी हुई है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts