धारा लक्ष्य समाचार पत्र
पुलिस का फ्लैग मार्च व चेकिंग अभियान तेज, सीसीटीवी व साइबर निगरानी बढ़ी
अमेठी। 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। धार्मिक संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए प्रदेशभर में पुलिस व्यापक सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में अमेठी जनपद में भी प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।
अमेठी जिले के संवेदनशील इलाकों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा मजबूत करने के लिए मोबाइल और फुट पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग लगातार जारी है। इसके साथ ही, साइबर सेल सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक पोस्टों पर कड़ी नजर रख रहा है।
अमेठी कस्बे में क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्रा और कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और मुख्य मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों की गहन चेकिंग भी की गई।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अमन-चैन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की उकसावे वाली गतिविधि या अफवाह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
