Amethi UP : बड़ी कार्रवाई : संग्रामपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना संग्रामपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शनिवार 06 दिसंबर 2025 को क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में संग्रामपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार को रोककर पूछताछ की गई। कागज़ मांगने पर वह कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल उसने 05 दिसंबर 2025 को गडेरी चौराहे के पास बाजार से चोरी की थी।

पुलिस ने मौके से अभियुक्त सोनू पुत्र राम आसरे, निवासी ग्राम सोइया रामगढ़, थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी (उम्र लगभग 38 वर्ष) को चोरी की मोटरसाइकिल यूपी 72 एसी 3487 के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर पूर्व में दर्ज मुकदमा मु0अ0सं0 237/25 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) की बढ़ोतरी कर दी गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर अखिलेश सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव तथा कांस्टेबल चन्दन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts