जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
महराजगंज, रायबरेली -नगर पंचायत के बूथ संख्या 260 की बीएलओ मीना सोनकर को शत-प्रतिशत एसआईआर (SIR) सत्यापन कार्य पूरा करने पर सम्मानित किया गया है। शनिवार को नगर पंचायत सभागार में उपजिलाधिकारी गौतम सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र और तीन हजार रुपये की चेक देकर सम्मानित किया। मीना सोनकर ने निर्धारित समय से पहले ही 1099 मतदाताओं का एसआईआर सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया।
उपजिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के कुल छह बूथों में से बूथ संख्या 260 का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष पांच अन्य बूथों पर भी 90 प्रतिशत एसआईआर का काम पूरा हो चुका है, और अगले एक-दो दिन में उनका भी शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा।
इस अवसर पर ईओ रामाशीष वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, क्षेत्रीय लेखपाल संतोष पटेल, लिपिक रामचंद्र और जमुना प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
