सांसद रामजी लाल सुमन माफ़ी माँगें,राणा सांगा सबके – प्रदीप सिंह बब्बू

विरोध व्यक्तिगत है,जातीय नहीं

लखनऊ। राष्ट्र नायक महाराणा सांगा के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका।इसके पूर्व श्रीराम सेवा समिति क्षत्रिय समाज द्वारा क्षत्रिय भवन राजाजीपुरम लखनऊ में आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम में सर्व सम्मति से सांसद रामजी लाल सुमन के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित हुआ।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जाति के खिलाफ नहीं,बल्कि उस व्यक्ति के खिलाफ है जिसने हमारे नायक का अपमान किया है।समाजवादी पार्टी इसको जातीय वैमनस्यता का रूप दे रही है।क्षत्रिय कभी भी जातिवादी नहीं होता,समाज का क्षत्रप होता है जो सबको साथ लेके चलता है।

वक्ताओं ने मांग की समाजवादी पार्टी अपने सांसद की सदस्यता वापस ले।रामजी लाल सुमन उन करोड़ों लोगों से माफी मांगे,जिनकी भावनाएँ आहत हुई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के सदस्य सर्वश्री सी एल सिंह,एस के डी सिंह,श्यामसिंह राठौर, बी एल सिंह सेंगर, एच पी सिंह,प्रद्युम्न सिंह,यदुनाथ सिंह, आर पी सिंह,श्यामजीत सिंह,धर्मेंद्र सिंह,दीप प्रकाश सिंह,अतुल सिंह, धनंजय सिंह राना जितेन्द्र सिंह अजय सिंह सिकरवार अरुण सिंह संदीप सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े:युवक को दो औरतों पर आया दिल, एक ही मंडप पर की दोनों औरतों से शादी बना चर्चा का विषय

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts