ऑनलाइन गेम में रुपया हार जाने के बाद लूट की फर्जी बताने वाला गिरफ्तार

 

 

धारा लक्ष्य समाचार

 

बारांबकी। सुधीर कुमार वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नाथूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर (हिटैची बैंक एजेण्ट) द्वारा थाना बड्डूपुर पर सूचना दिया गया कि वह अपनी मोटर साइकिल यूपी 34 एन 7142 से कस्बा बड्डूपुर स्थित हिटैची एटीएम में 3,54,000/-रुपये जमा करने जा रहा था तभी थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर ग्राम टिकरा के पास बिना नम्बर प्लेट की एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुधीर कुमार वर्मा उपरोक्त को रोककर 3,54,000/-रुपये लूट लिये गए। उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया व थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा तत्काल वादी को घटना स्थल पर ले जाकर निरीक्षण घटना स्थल व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटना की गहन जांच से ज्ञात हुआ कि आवेदक सुधीर कुमार वर्मा को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने की आदत है तथा इसी ऑनलाइन गेम में 3,54,000/-रुपये हार गया था, इसलिए ऑनलाइन गेम में रुपये हारने की बात को छुपाने के लिए लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी गयी थी। प्रकरण में थाना बड्डुपुर में मु0अ0सं0 109/2025 धारा 217 बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts