धारा लक्ष्य समाचार बारांबकी। सुधीर कुमार वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नाथूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर (हिटैची बैंक एजेण्ट) द्वारा थाना बड्डूपुर पर सूचना दिया गया कि वह अपनी मोटर साइकिल यूपी 34 एन 7142 से कस्बा बड्डूपुर स्थित हिटैची एटीएम में 3,54,000/-रुपये जमा करने जा रहा था तभी थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर ग्राम टिकरा के पास बिना नम्बर प्लेट की एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुधीर कुमार वर्मा उपरोक्त को रोककर 3,54,000/-रुपये लूट लिये गए। उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी…
Read More