हैदरगढ़ बाराबंकी।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मकनपुर के मोधू का पुरवा गांव निवासी गोकुल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज कराई गई शिकायत में गोकुल ने पुलिस को बताया कि वह 10 अप्रैल की शाम इलियासपुर गांव में एक शादी समारोह से लौट रहा था। इस दौरान जब वह गाँव में नहर की पुलिया पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद गाँव निवासी आरोपी संदीप पुत्र बृजलाल ने उसे रोक लिया।आरोप है कि शराब की नशे में धुत्त आरोपी ने बिना किसी कारण के उसे चप्पलों से मारना शुरू कर दिया।

जब गोकुल ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी।
पीड़ित गोकुल ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं। जांचोपरांत पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।
