Basti: डी०डी० पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव बच्चे, अभिभावक, शिक्षक गणमान्य लोग रहे मौजूद

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लॉक क्षेत्र में डी०डी० पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिले स्कूल और अपने अभिभावकों और गुरुजनों का नाम रोशन किया इंटरमीडिएट में सपना गौतम नें ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, प्रबंधक रामकरण यादव,प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद चौरसिया, आशुतोष शुक्ला (मगन), के कर कमलों द्वारा साइकिल पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया!

वही स्मार्ट माइंड टेस्ट में क्लास 4 के रवि किशन,क्लास 8 से सोनम शर्मा को भी साइकिल देकर हौसला बढ़ाया गया! वही बच्चियों ने सरस्वती वंदना गीत गाकर नाटक,दहेज प्रथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम किया! जिसमें अंचल चौधरी,आंचल कुमारी,मधु साधना,प्रियंका यादव विद्या मौर्य,कल्पना मौर्य,ममता मौर्य,रागिनी मौर्य,

विशाल यादव,नीरज कुमार,अमन कुमार चौधरी, प्रिया चौरसिया,अंकित मौर्य,गोविंद गुप्ता,

सचिन,आदर्श,मुस्कान गौतम,रिमझिम,अप्रिता सुकन्या,साक्षी,अंकित आदि मौजूद रहे वही इस कार्यक्रम के संचालक रुधौली विधानसभा विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मौर्य जीवन ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दिया! और कहा कि 2016 से ही हम इस विद्यालय के लिए और इस क्षेत्र के जनता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं! वहीं इंटरमीडिएट में पास सपना गौतम ने कहा कि यह विद्यालय ही नहीं बल्कि जीवन में चलने वाले हर रास्ते के बारे में बताया जाता है! और गुरुजनों का हमारे ऊपर हमेशा आशीर्वाद रहता है! जिसमें प्रमोद चौधरी, जितेंद्र यादव आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे!

Related posts

Leave a Comment