Basti UP: सल्टौआ पीएचसी में बड़ा खेल,आयुर्वेद डॉक्टर लिख रहे अंग्रेज़ी दवाइयाँ

नियुक्ति सीएचसी में, इलाज पीएचसी में पी० के० शुक्ला का भ्रष्टाचार

अमरमणि मिश्रा मण्डल संवाददाता

बस्ती-जिले के सल्टौआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है! आयुर्वेद डॉक्टर होने के बावजूद, डॉ. पी.के. शुक्ला द्वारा अंग्रेज़ी दवाइयाँ लिखी जा रही हैं! इतना ही नहीं,बाहर की दवा दुकानों के पर्चे भी उनके द्वारा धड़ल्ले से लिखे जा रहे हैं! नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर, सेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में!

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. पी.के. शुक्ला की नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए हुई है,वह भी आयुर्वेद विभाग में! इसके बावजूद वे सल्टौआ पीएचसी में बैठकर न केवल एलोपैथिक (अंग्रेज़ी) दवाएं लिख रहे हैं बल्कि सरकारी दवाएं न देकर मरीजों को बाहर की मेडिकल दुकानों से दवा लेने के लिए विवश कर रहे हैं! विश्वसनीय सूत्रों द्वार पता चला है कि डॉ. पी.के. शुक्ला कभी आयुर्वेद स्टॉक चेक करने या दवाएं लेने बस्ती हेडक्वार्टर गए ही नहीं!

उनका पूरा फोकस बाहर की दवाएं लिखने और मेडिकल दुकानों से जुड़े सिस्टम पर रहता है! अधीक्षक अमित कनौजिया पहले ही सवालों के घेरे में है क्या अमित कन्नौजिया की भूमिका भी सवालों के घेरे में है! क्या अधीक्षक को इस अनियमितता की भनक नहीं है या फिर यह सब कुछ उनकी अनदेखी या शह में हो रहा है! स्वास्थ्य विभाग और शासन को चाहिए तत्काल ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करे जनता और मरीजों के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए अब ज़रूरत है कि स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें,

और जांच कर कार्रवाई करें! जिससे जनता का विश्वास बना रहे! सवाल यह भी है कि क्या आयुर्वेद डॉक्टर को अंग्रेज़ी दवाएं लिखने का अधिकार है! क्यों बाहर के पर्चों पर लिखा जा रहा है दवा! क्या सल्टौआ पीएचसी डॉक्टरों की मनमानी का केंद्र बन गया है! आगामी दिनों में यदि शासन-प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, और कड़ी कार्यवाही नहीं की तो यह मामला भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण बन जाएगा!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts