Basti: बस्ती में बजरंग दल ने जिला प्रशासन को दी चेतावनी एक हफ्ते में जमीन कराएं खाली नहीं तो होगी कारसेवा

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र गणेशपुर चौकी अंतर्गत गढ़वल ग्राम सभा में काली माता स्थान के नाम पर खतौनी में दर्ज लगभग 46एयर जमीन को कुछ अराजक तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है! या यूं का लिया जाए कि दबंगों ने दबंगई से कुछ स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है! बजरंग दल का कहना है जो भी अराजक तत्व उसमें संलिप्त हैं!

उनके ऊपर ससमय कार्यवाही की जाए! और हिंदुओं की प्राकट्य आस्था के केंद्र बिंदु हमारे देवी देवताओं के स्थान को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाए! जिस प्रकार से पिछले कई सालों से एक हिंदू परिवार माता काली के स्थान को कब्जा मुक्त कराने के लिए भटक रहा है! यह जिम्मेदारों के लिए घोर निंदनीय कार्य है! जिसको किसी भी दशा में बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा!

इसी क्रम में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक बस्ती और जिला अधिकारी बस्ती को सूचित करते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दे दिया कि अगर एक सप्ताह में जिला प्रशासन काली माता स्थान को अवैध कबजेदारों द्वारा मुक्त नहीं कराया तो फिर बजरंग दल कारसेवा करने को बाध्य होगा!

पत्र देने में मुख्य रूप से मनमोहन त्रिपाठी नि०जिला संयोजक, जिला सेवा प्रमुख विहीप), स्नेह पाण्डेय जिला गौरक्षा प्रमुख, अनिल प्रजापति जिला बलो उपासना प्रमुख, कामदेव मिश्रा जिला विधि प्रमुख, मंगेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts