नई दिल्ली: एडीएम के आदेश ठेंगे पर, नहीं हटे बालकनियों से गमले -गुलमोहर एन्क्लेव में भी नहीं हटे बालकोनी में लगे गमले

गुलमोहर एन्क्लेव में भी नहीं हटे बालकोनी में लगे गमले

गाजियाबाद। महानगर में हाउसिंग सोसायटियों में बालकनियों पर रखे गमलों को हटाने के लिए अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गए आदेशों को आरडब्लूए पदाधिकारी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। बालकनियों पर रखे ये गमले बड़े हादसे को न्यौता दे रहे हैं। हाल ही के पुणे में भी एक हाउसिंग सोसायटी में बालकोनी पर रखा गमला गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।

इसके बावजूद भी अन्य सोसायटियों में लोग ऐसे हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं। आरडब्लूए हर बार केवल एक नोटिस जारी करता है जिसका संज्ञान कोई नहीं लेता और उसके बाद स्थिति जस की तस बनी रहती है।

मंगलवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव की हालत भी कुछ ऐसी ही देखने को मिली। गाजियाबाद के एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने सोसायटियों में बालकनी के बाहर रखे गमले, एसी के आउटडोर यूनिट और लोहे के फ्रेम आदि को हटवाने के निर्देश जारी किए थे।

लेकिन इन सरकारी निर्देशों का पालन किस तरह किया जा रहा है उसकी बानगी मंगलवार को सोसायटी के एसपी-1 टावर में देखने को मिली। जहां लोगों ने बालकॉनियों के बाहर गमले लगा रखे हैं। पूर्व में इस सोसायटी में भी बालकोनी में रखे गमले गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन आरडब्लूए की शिथिलता और स्थानीय निवासियों की लापरवाही लोगों की जान पर संकट पैदा कर रही है। इस सम्बंध में गुलमोहर निवासी गौरव बंसल ने मुख्यमंत्री पोर्टल ओर शिकायत की है और उन्होंने इस समस्या को ट्वीट भी किया है।

गौरव का कहना है कि सोसायटी में बालकोनी से गमले हटाने को लेकर आरडब्लूए बस नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर लेती है। जबकि जो भी निर्देशों का पालन न करे उस पर सख्त रुख अपनाते हुए जुर्माना लगाया जाए और गमले तत्काल हटवाए जाएं जिससे किसी की जान को खतरा पैदा न हो।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts