आगामी त्यौहार बकरीद के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने की बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा 

आगामी त्यौहार बकरीद के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी

अमेठी।आगामी त्यौहारों बकरीद, संत कबीर जयंती आदि के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा आज दिनांक 03.6.2025 को कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जनपद के विभिन्न धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।

मीटिंग में धर्मगुरूओं से आपस में मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने , अफवाहों को फैलने से रोकने तथा किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस व संबंधित को सूचना देने हेतु अपील की गयी।

गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी, अपर जिलाधिकरी अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष जनपद अमेठी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts