Barabanki UP: शोपीस बनी पानी की टंकी, ग्रामीणों को नहीं हो रही जलापूर्ति

जल जीवन मिशन के तहत हुआ निर्माण हरख ब्लाक के ग्राम पंचायत मौथरी का मामला

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

बाराबंकी/ हरख ब्लाक के ग्राम पंचायत मौथरी गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है लेकिन वह शोपीस बनी हुई है। ग्रामीणों को जलापूर्ति सही से नहीं हो पा रही है। हर घर जल की मंशा लिए गांव में पाइप लाइन का विस्तार भी कर दिया गया है। विडम्बना यह है कि शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है।

मामला जनपद बाराबंकी हरख ब्लॉक के ग्राम पंचायत मौथरी का है। मौथरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण और पाइप लाइन का विस्तार तो हुआ कहीं-कहीं तो पाइपलाइन बिछाने के दौरान गांव के अंदर अभी भी सड़के उखड़ी पड़ी हुए हैं जो सही नहीं कराया गया,

जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम मौथरी में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। यह पानी टंकी बने हुए दो वर्ष बीत गए।

विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की सांठगांठ के चलते यह योजना गांव में दम तोड़ती नजर आ रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की पानी सही से नहीं मिल रहा है कहीं-कभी तो दो-चार दिन पानी गोल हो जाता है, पानी टंकी का पूरी तरह से निर्माण नहीं हुआ है पानी को मशीन के द्वारा डायरेक्ट बोरिंग से सप्लाई दिया जाता है टंकी अभी अधूरी पड़ी है,

ग्रामीणों ने बताया सौर ऊर्जा से चलने वाली मशीन इतनी धूप में भी नहीं चलाया जाता है या अधिकारियों की मनमानी के चलते हो रहा है, ग्रामीणों द्वारा जल निगम उच्च अधिकारी को संपर्क करने की कोशिश करते की फोन नहीं रिसीव हुआ ,ग्रामीण पानी के लिए त्राहि ,त्राहि कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया अगर पानी अगर सही से नहीं मिलेगा तो जल्द ही जल मंत्री से शिकायत की जाएगी

* महिलाये दूर से ढोकर लाती हैं पानी

महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। दूर से ढोकर घरों तक पानी लाया जाता है। इतनी गर्मी में यह समस्या सबसे अधिक होती जा रही है। गांव में पानी की टंकी बनने से ग्रामीणों में खुशी थी, लेकिन पानी नहीं मिलने से निराश हैं।

ग्रामीणों ने नल-जल योजना को शुरु कराए जाने की मांग की है। जिसकी शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts