बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

शुकुल बाजार अमेठी।आगामी पावन पर्व बकरीद के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना शुकुल बाजार परिसर में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा और थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार की अगुवाई में हुई।जहां थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोग और धर्मगुरु मौजूद रहे।आपको बताते चलें कि मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर शुकुल बाजार प्रांगण में नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा और थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जहां बैठक में क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं एवं शान्ति समिति के सदस्यों ने सहभागिता की। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे, शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा ने बैठक में कहा कि बकरीद एकता, त्याग और सेवा का संदेश देता है। त्योहार के दौरान कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे तथा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक पोस्ट साझा करने से बचे और त्योहार के अवसर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे।साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न देने की अपील की।थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं होगी। सिर्फ तय स्थानों पर कुर्बानी होगी और सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी।उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने सभी समुदायों से सामंजस्य बनाकर पर्व मनाने की अपील की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts