लखीमपुर न्यूज: ईंट पत्थर की दुनिया बसाने वाला,खुद छांव को तरसे वो मजदूर होता हैं-रेंजर गजेंद्र बहादुर

विश्व मजदूर दिवस पर रेंजर ने मजदूरों को गमछा देकर किया सम्मानित

धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह

निघासन(खीरी) उत्तर खीरी वन प्रभाग अंतर्गत दक्षिण निघासन रेंजर लुधौरी गजेन्द्र बहादुर सिंह यादव ने विश्व मजदूर दिवस पर पौधशाला में कार्यरत मजदूरों को गमछा, मिष्ठान व बच्चों के लिए कपड़े,खिलौने और अन्न प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी गजेन्द्र बहादुर सिंह यादव ने कहा कि मजदूर के बिना कोई बात नहीं बन सकती,विश्व के आश्चर्यों में शुमार सभी विरासतों का निर्माण मजदूरों ने किया हैं,मजदूर वर्ग विश्व का सबसे विशाल और सम्मानजनक समुदाय हैं।

इस दरम्यान वन दरोगा राजेन्द्र,पीयूष कुमार,संघसेन,सतीश चंद्र मिश्रा आदि समस्त वन विभाग का स्टाप मौजूद रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts